प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस तेज गर्मी व लू के प्रकोप को देखते हुए जिले में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है. अब जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक सुबह 11:45 बजे के बाद सभी कक्षाएं बंद रहेंगी. यह आदेश विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. आदेश के अनुसार, सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वे इस अवधि में स्कूल गतिविधियों को 11:45 बजे से पहले ही संपन्न करा लें. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सभी स्कूल इस निर्देश का कड़ाई से पालन करें और समयानुसार शैक्षणिक कार्यक्रमों में संशोधन करें. डीएम के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी का यह कदम बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सराहनीय माना जा रहा है. गर्मी के मौसम में यह अस्थायी परिवर्तन छात्रों व अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है.
संबंधित खबर
और खबरें