सुबह 10 बजते ही सड़कें होने लग रही हैं सुनसानमौसम में असमय परिवर्तन से लोग पड़ रहे हैं बीमारफोटो-09-शहर के तारबंगला पुल पर सुबह 10 बजे पसरा सन्नाटा.प्रतिनिधि, डेहरीएक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है. तेज धूप के कारण सुबह में आठ बजे के बाद ही घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इससे हीटवेव जैसे हालात बन गये हैं. हीटवेव के कारण घर से बाहर निकलने पर चेहरा झुलसने लगा है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया. जिस कारण लोगों को परेशानी हुई. हालांकि, शहर में 03 जून को हुई बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली थी. रात के समय लोग ठंड का एहसास कर रहे थें. लेकिन, पिछले दो दिनों से गर्मी में फिर से बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को गर्मी अपने रिकार्ड स्तर पर रही. दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. सोमवार को शहर में हीटवेव जैसी स्थिति बनी रही. सुबह निकली धूप और उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर रहे. गर्म हवाओं के झोंके लोगों के बदन को झुलसाती रही. इस माह का सबसे अधिक तापमान सोमवार को रिकॉर्ड किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें