मृतक के परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों से ली जानकारी, घटनास्थल का किया निरीक्षण कहा-जिन लोगों की घटना में भूमिका पायी जायेगी, शत प्रतिशत होगी कार्रवाई गंगौली नहर फाल पर मारपीट के दौरान जख्मी हुए युवक की मौत का मामला फोटो-8- मृतक के गांव गगौली पहुंचकर घटना की जानकारी लेते एसपी. प्रतिनिधि, डेहरी नगर विगत रविवार को गंगौली नहर फाल पर मारपीट के दौरान जख्मी युवक अभिमन्यु कुमार की मौत के मामले की जांच को लेकर एसपी रौशन कुमार बुधवार को गंगौली व गजबोर गांव पहुंचे व घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों व मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि दो दिन पहले गंगौली गांव के एक लड़के अभिमन्यु कुमार का उसके बगल के गांव के कुछ लड़कों से विवाद हुआ था. उन लड़कों के द्वारा मारपीट की गयी थी. इसमें घायल अभिमन्यु की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. अभी तक अनुसंधान में बातें निकलकर आ रही हैं कि लगभग एक माह पहले किसी शादी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर दो दिन पहले नहर पर नहा रहे लड़कों द्वारा बुरी तरह से मारपीट की गयी. इसकी वजह से अभिमन्यु गंभीर रूप से जख्मी हो गया और मौत हो गयी. इसमें जो लड़के शामिल थे, उनकी पहचान की जा रही है. कुछ लड़कों की पहचान कर ली गयी है. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी मौजूद थे. गांव के अन्य जो लड़के नहा रहे थे, उन्हाेंने सारी बात विस्तार से बतायी है. इन सभी बातों का अनुसंधान किया जा रहा है. इस घटना में जो भी शामिल हैं, उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस घटना में आठ नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें ज्यादा लड़कों की संख्या होने की बात आ रही है. इसका सत्यापन किया जा रहा है. जिन लोगों की भूमिका पायी जायेगी, उन पर शत प्रतिशत कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें