पहले मैच में रॉयल्स ने पाइरेट्स को 80 रनों से रौंदा
फोटो-10- फील्ड में खड़े खिलाड़ी व अन्य.
दूसरा मैच : चैलेंजर्स ने अंतिम गेंद पर इंडियंस को हराया
दिन का दूसरा मुकाबला एबी चैलेंजर्स व एबी इंडियंस के बीच खेला गया. इस बार टॉस एबी चैलेंजर्स ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी एबी इंडियंस की शुरुआत धमाकेदार रही. सलामी बल्लेबाज राहुल ने सिर्फ 23 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 45 रनों की तूफानी पारी खेली. आदित्य ने भी 12 रन जोड़े. टीम ने 14 ओवरों में कुल 114 रन बनाए. गेंदबाजी में एबी चैलेंजर्स के सिद्धार्थ छाए रहे. उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 17 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं अनुराग ने भी 3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी चैलेंजर्स की टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन माज ने धैर्यपूर्वक 44 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 25 रन बनाये. सिद्धार्थ ने 22 रन बनाकर लक्ष्य के करीब पहुंचाया. अंतिम ओवर तक मैच रोमांचक बना रहा और आखिरी गेंद पर अनुराग राज ने चौका जड़कर अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी. एबी इंडियंस की ओर से रोहित और दिग्विजय ने 2-2 विकेट लिये, लेकिन टीम जीत से चूक गई. मैन ऑफ द मैच सिद्धार्थ बने तथा गेम चेंजर अनुराग रहे. बेस्ट फील्डर का खिताब माज के सिर सजा तो बेस्ट इकॉनमी बॉलर जय बने.मैच संचालन में भी सराहनीय योगदान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू