एबी रॉयल्स व एबी चैलेंजर्स की धमाकेदार जीत

Sasaram news. स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के 14वें दिन क्रिकेट प्रेमियों को दो जबर्दस्त मुकाबले देखने को मिले, जहां पहला मैच पूरी तरह एकतरफा रहा, वहीं दूसरा मैच आखिरी गेंद तक सांसें थाम देने वाला साबित हुआ.

By ANURAG SHARAN | June 16, 2025 6:16 PM
feature

पहले मैच में रॉयल्स ने पाइरेट्स को 80 रनों से रौंदा

फोटो-10- फील्ड में खड़े खिलाड़ी व अन्य.

दूसरा मैच : चैलेंजर्स ने अंतिम गेंद पर इंडियंस को हराया

दिन का दूसरा मुकाबला एबी चैलेंजर्स व एबी इंडियंस के बीच खेला गया. इस बार टॉस एबी चैलेंजर्स ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी एबी इंडियंस की शुरुआत धमाकेदार रही. सलामी बल्लेबाज राहुल ने सिर्फ 23 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 45 रनों की तूफानी पारी खेली. आदित्य ने भी 12 रन जोड़े. टीम ने 14 ओवरों में कुल 114 रन बनाए. गेंदबाजी में एबी चैलेंजर्स के सिद्धार्थ छाए रहे. उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 17 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं अनुराग ने भी 3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी चैलेंजर्स की टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन माज ने धैर्यपूर्वक 44 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 25 रन बनाये. सिद्धार्थ ने 22 रन बनाकर लक्ष्य के करीब पहुंचाया. अंतिम ओवर तक मैच रोमांचक बना रहा और आखिरी गेंद पर अनुराग राज ने चौका जड़कर अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी. एबी इंडियंस की ओर से रोहित और दिग्विजय ने 2-2 विकेट लिये, लेकिन टीम जीत से चूक गई. मैन ऑफ द मैच सिद्धार्थ बने तथा गेम चेंजर अनुराग रहे. बेस्ट फील्डर का खिताब माज के सिर सजा तो बेस्ट इकॉनमी बॉलर जय बने.

मैच संचालन में भी सराहनीय योगदान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version