Sasaram News : चार को डीडीयू-गया रेलखंड पर 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन का होगा स्पीड ट्रायल

Sasaram News : फाटक पर सभी संकेतों व निर्देशों व नियमों का करें पालन, किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर रेल प्रशासन नहीं होगा जिम्मेदार

By PANCHDEV KUMAR | April 1, 2025 6:17 PM
an image

सासाराम ग्रामीण. पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत डीडीयू गया प्रधानखानता (धनबाद) रेलखंड में रेल परिचालन की 160 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति क्षमता तक वृद्धि के लिए अवसंरचना उन्नयन कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम आगामी चार अप्रैल को डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड में ट्रेन का 160 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम गति के साथ परिचालन के लिए स्पीड ट्रायल किया जाना है. इसकी जानकारी डीडीयू मंडल के मुख्य सूचना अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड में 160 किमी प्रति घंटा पर दोनों ओर से प्रस्तावित स्पीड ट्रायल को देखते हुए दिनभर रेलवे ट्रैक से पर्याप्त सुरक्षात्मक दूरी बनाएं रखें. सभी जनसामान्य रेललाइन के निकट न आएं. तथा मवेशियों को भी रेललाइन से दूर रखें. सभी समपार फाटक पर सभी संकेतों व निर्देशों का पालन करें. अनाधिकृत स्थान से या बंद समपार फाटक से रेलवे लाइन पार न करें. उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर सभी लोग एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने के लिए उपलब्ध फुट ओवरब्रिज का प्रयोग करें. सभी संरक्षा नियमों का पालन करें. यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version