Sasaram News : आंधी-पानी : रौजा रोड में ऑटो पर गिरा पेड़, मची अफरातफरी

Sasaram News : तेज हवा के साथ गुल हो गयी बिजली, अंधेरे में गुजरी रात

By PANCHDEV KUMAR | April 10, 2025 9:21 PM
an image

सासाराम सदर. जिले में गुरुवार दोपहर आयी तेज आंधी-पानी से शहर के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शहर में दोपहर एक बजे तक आसमान में हल्का बादल था. फिर भी मौसम सामान्य था. लेकिन, करीब डेढ़ बजे अचानक तेज तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई. आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि शहर के सड़कों पर फजलगंज, रौजा रोड, एसपी जैन कॉलेज रोड, पूरानी जीटी रोड समेत कई जगहों पर पेड़ गिर गये. शहर में सड़क किनारे लगे बैनर और पोस्टर उड़ गये. विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस चेक पोस्ट का बेरियर गिर गया. शहर की सड़कों पर पेड़ व चेकपोस्ट का बैरियर गिरने से कई जगह लोगों का आवागमन भी कुछ देर के लिए प्रभावित रहा. आंधी और बारिश के कारण शहर के लोग अपने घरों में दुबके रहे. तेज आंधी व पानी के बाद करीब तीन घंटे तक शहर में बिजली भी गुल हो गयी. जिससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. इसके अलावा जिला के कई मुख्य सड़कों पर भी पेड़, तो कई जगह तार व पोल पर पेड़ गिर गये. इससे ग्रामीण इलाकों में भी विद्युत आपूर्ति बंद रही. हालांकि, इसके लिए विद्युत विभाग के कर्मी बिजली चालू करने के लिए मशक्कत करते रहे. इजिससे शहरी क्षेत्र का बिजली, तो शुरू करा दिया गया. लेकिन, ग्रामीण इलाके में पूरी रात गांवों में अंधेरा छाया रहा. इससे घरेलू महिलाओं को खाना बनाने में तो बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी के अलावा बिजली के अभाव में पेयजल संकट भी झेलना पड़ा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version