966 केंद्रों पर आज से शुरू होगा समर कैंप

Sasaram news. जिले के प्रारंभिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकित कक्षा 5 व 6 के छात्रों के लिए बुधवार से समर कैंप का शुभारंभ होगा. प्रथम चरण में जिले के 966 केंद्रों पर समर कैंप का शुभारंभ होगा.

By ANURAG SHARAN | May 20, 2025 7:25 PM
feature

प्रत्येक प्रखंड में एक केंद्र का होगा उद्घाटन, बैठक में डीपीओ ने दिये कई दिशा-निर्देश फोटो-32- विभिन्न प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीपीओ. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस जिले के प्रारंभिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकित कक्षा 5 व 6 के छात्रों के लिए आज से समर कैंप का शुभारंभ होगा. प्रथम चरण में जिले के 966 केंद्रों पर समर कैंप का शुभारंभ होगा. इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान रोहित रोशन ने मंगलवार को फजलगंज डायट परिसर स्थित अपने कार्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होने समर कैंप को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न प्रकार के दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जैसे की सभी को मालूम है कि यह विशेष समर कैंप का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जा रहा है, जो गणितीय कौशल में अपेक्षाकृत कमजोर हैं. इस कैंप का उद्देश्य छात्रों को गणितीय दक्षता दिलाने के लिए मनोवैज्ञानिक और आनंददायक पद्धतियों के माध्यम से अभ्यास कराना है. कैंप के सफल संचालन के लिए विभिन्न शैक्षणिक व सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा, जिसमें जीविका, नेहरू युवा केंद्र, प्रथम संस्था, क्लस्टर समन्वयक, शिक्षकों व प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की सहभागिता रहेगी. ऐसे में सभी अपने कार्यों का निवर्हन सही ढंग से करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में एक केंद्र का उद्घाटन आवश्यक रूप से किया जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता प्रियंका कुमारी ने कहा कि जिले में सभी शिक्षा सेवकों और शिक्षा सेवक तालीमी मरकज को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षित किया जा चुका है. कुल 966 केंद्रों पर समर कैंप प्रारंभ किया जायेगा. गौरतलब है कि गणितीय समर कैंप ग्राम/टोला स्तर पर संचालित किया जायेगा. प्रत्येक दिन 60 से 90 मिनट की कक्षा में गणितीय विषयवस्तु पर गतिविधियां करायी जायेंगी. इसमें 10 से 15 बच्चों को शामिल किया जायेगा. छात्रों का चयन स्कूलों द्वारा चिन्हित सूची के आधार पर किया जायेगा. प्रशिक्षण मॉड्यूल आधारित होगा, जिसमें भाषा व गणित पर विशेष ध्यान रहेगा. राज्य शिक्षा विभाग, एससीईआरटी, बीएसडीएम, डायट, केवाईपी आदि संस्थाएं सहयोगी भूमिका में रहेंगी. कैंप की समस्त गतिविधियों की निगरानी व मूल्यांकन डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जायेगा. बच्चों की सीखने की प्रगति का आकलन प्रारंभिक व समापन मूल्यांकन से किया जायेगा. बैठक में प्रथम संस्था की प्रतिनिधि ब्यूटी मिश्रा, संजय कुमार, सदस्य राज्य संसाधन सेवक बंशीधर दुबे, गाइड के संगठन आयुक्त सहित अन्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version