दरवाजा व ताला तोड़कर चोरों ने दो दुकानों में की चोरी, दो में रहे असफल

SASARAM NEWS.बुधवार की देर रात चोरों ने डालमियानगर के सब्जी मंडी एकता चौक के समीप दरवाजा व ताला तोड़कर चार दुकानों में चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि चोर दो दुकानों में चोरी करने में सफल रहे हैं. वहीं दो दुकान का दरवाजा व ताला पूर्ण रूप से नहीं टूटने पर चोरी होने से बच गया.

By ANURAG SHARAN | July 24, 2025 5:39 PM
an image

नकदी समेत हजारों रुपये का सामान ले गये चोर

डालमियानगर के सब्जी मंडी एकता चौक की घटना

प्रतिनिधि, डालमियानगर

बुधवार की देर रात चोरों ने डालमियानगर के सब्जी मंडी एकता चौक के समीप दरवाजा व ताला तोड़कर चार दुकानों में चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि चोर दो दुकानों में चोरी करने में सफल रहे हैं. वहीं दो दुकान का दरवाजा व ताला पूर्ण रूप से नहीं टूटने पर चोरी होने से बच गया. गुरुवार के सुबह दुकान संचालकों व आसपास के लोगों ने दुकान का दरवाजा व ताला टूटा पाया तो पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डालमियानगर थाने को दी गयी. मौके पर पहुंची डालमियानगर पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के सहयोग चोरों का पता लगाने का प्रयास किया. हालांकि टीम को सफलता नहीं मिली. दुकानदार सुशील सिंह, पिंकू सिंह, धीरज गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, पप्पू कुमार ने कहा कि चोरी की घटना क्षेत्र में बढ़ी है. एकता चौक पर स्थित दुकानों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा है. इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस रात्रि गश्ती में लापरवाही बरत रही है.

दुकानदारों ने बतायी व्यथा

मामला दर्ज कर जांच की जायेगी: थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version