सुंदर जीविका महिला ग्राम संगठन ने किया महिला संवाद

Sasaram news. बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति जीविका के तत्वावधान में द्वितीय पाली में बकनौरा पंचायत के सुंदरगंज गांव में महिला संवाद किया गया.

By ANURAG SHARAN | June 10, 2025 6:49 PM
an image

फोटो-18- सुंदरगंज में भाग लेतीं महिलाएं. अकबरपुर. बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति जीविका के तत्वावधान में द्वितीय पाली में बकनौरा पंचायत के सुंदरगंज गांव में काली मंदिर के समीप सुंदर जीविका महिला ग्राम संगठन में जीविका और गैर जीविका दीदी की उपस्थिति में महिला संवाद का आयोजन लिफ्लेट और एलइडी वैन के मध्यम से किया गया. प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक असगर अंसारी ने बताया कि संवाद का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को साझा करना और भविष्य की योजना पर विचार विमर्श करना है. अंसारी ने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीण परिवेश की महिलाएं समाज के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं. जीविका का यह प्रयास महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अवसर पर बीडीओ बबलू कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया कुमार आदि लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version