डिवाइडर और सरकारी दीवारों पर शुरू हुआ थ्रीडी पेंटिंग का कार्य

Sasaram news. नगर निगम के बजट में निगम के क्षेत्र सौंदर्यीकरण पर जोर दिया गया था, जिसे अब धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी. इसकी शुरुआत शहर में थ्रीडी पेंटिंग से शुरू हो गयी है.

By ANURAG SHARAN | May 11, 2025 7:44 PM
feature

बोर्ड ने बहुत पहले ही पूरे निगम क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर पेंटिंग कराने का लिया था निर्णयशहरवासी सौंदर्यीकरण में नहीं कर रहे सहयोग, पेंटिंग शुरू होने से पहले ही डिवाडर पर थूक रहे गुटखा और पानफोटो-27- फिलहाल ऐसा दिखता है निगम कार्यालय का भवन.

प्रतिनिधि, सासाराम नगरनगर निगम के बजट में निगम के क्षेत्र सौंदर्यीकरण पर जोर दिया गया था, जिसे अब धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी. इसकी शुरुआत शहर में थ्रीडी पेंटिंग से शुरू हो गयी है. सबसे पहले नगर निगम कार्यालय के भवन और सामने डिवाइडर पर पेंटिंग होगी. इसके बाद शहर के अन्य सरकारी भवनों पर यह पेंटिंग उकेरी जायेगी. निगम कार्यालय के ठीक सामने डिवाइडर पर पेंटिंग के लिए उजला कलर कर दिया गया है. अमूमन एक सप्ताह के अंदर डिवाइडर और कार्यालय भवन पर पेंटिंग कर दी जायेगी. इस तरह की पेंटिंग निगम क्षेत्र में पहली बार होगी. अब तक सरकारी भवनों पर किसी भी प्रकार की पेंटिंग नहीं की गयी है. हालांकि कई शहरों में इस प्रकार की पेंटिंग हो चुकी हैं. खासकर के मिथिला पेंटिंग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने पटना सहित कई शहरों में सरकारी भवनों पर कलाकृति उकेरी गयी थी.

सौंदर्यीकरण में होगा इजाफा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version