इ-शिक्षा एप पर अनियमित तरीके से अटेंडेंस दर्ज करने वाले 11 शिक्षकों से शो-कॉज
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने दी जानकारी
By PANCHDEV KUMAR | May 27, 2025 10:19 PM
करगहर.
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पिछले दिनों इ-शिक्षा एप पर अनियमित तरीके से उपस्थिति दर्ज करने वाले 11 शिक्षकों से शो-कॉज किया गया है. यह जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मनोज कुमार राम ने दी. उन्होंने बताया कि डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों इ-शिक्षा एप पर शिक्षकों के प्रतिदिन स्कूल पहुंचने व प्रस्थान दर्ज किए जाने वाली समयावधि और मोबाइल कैमरे के माध्यम से प्रविष्ट फोटो के जांच के दौरान कई कार्य दिवसों को स्कूल में बिना उपस्थिति के ही फर्जी तरीके से स्कूल कार्य अवधि शुरू होने के बाद और स्कूल बंद होने से पहले ही उपस्थिति दर्ज किया गया है. बीइओ ने बताया कि ऐसे शिक्षकों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसतलवा के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार,मध्य विद्यालय बिशोडिहरी के शिक्षक अनुरागनी कुमारी, सृष्टि कुमारी, जितेंद्र प्रसाद, ज्योति कुमारी, मीना कुमारी, रवींद्र कुमार पाठक, मध्य विद्यालय अकोढी खुशबु कुमारी, मथुरी गुप्ता, मध्य विद्यालय शाहमलखैरा देव धनंजय पासवान और नीतीश कुमार शामिल हैं.उन्होंने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध विधिसम्मत विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .