दो महीने बाद भी शुरू नहीं हुआ भलुनीधाम के कायाकल्प का काम

Sasaram news. प्रखंड क्षेत्र के भलुनीधाम में विगत 15 फरवरी को रोहतास के दौरे पर आये राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने प्रेसवार्ता में भलुनीधाम के कायाकल्प को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी और कहा था कि सरकार इस पौराणिक व ऐतिहासिक धाम का कायाकल्प करने को तैयार है.

By ANURAG SHARAN | April 19, 2025 4:56 PM
an image

वन एवं पर्यावरण मंत्री ने विगत 15 फरवरी को दिया था आश्वासन

15 करोड़ की लागत से भलुनीधाम में पार्क, पवेलियन आदि का होना है निर्माण.

इन कार्यों को करना है पूरा

15 करोड़ की लागत से एक बड़े पवेलियन के निर्माण के साथ-साथ एक मीटिंग हॉल, पाथवे, बच्चों के लिए झूला, लाइट, शौचालय,1 00 एकड़ जमीन में पार्क का निर्माण होना है. दो जोन में कार्य को पूरा करने की बात कही गयी थी. मंत्री जी ने 15 माह तक काम चलने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि भलुनीधाम में जिले का सबसे बेहतर पार्क बनाने के लिए 33 एकड़ जमीन एक्वायर की जायेगी, ताकि सभी कार्य पूरे हो सके. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दिया कि कार्य के प्रारंभ के समय यहां के स्थानीय पुजारी व पत्रकारों के साथ एक बैठक करेंगे. उन्होंने विभाग के डीएफओ मनीष कुमार वर्मा से फोन पर सभी योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर ही ये सभी बातें कही थीं.

क्या कहते हैं विधायक

विजय कुमार मंडल, विधायक, दिनारा.

क्या कहते हैं रेंज पदाधिकारी

भलुनीधाम में जिले का सबसे बड़ा और सुंदर पार्क बनने वाला है. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. टेंडर हो गया है. कार्यादेश मिल चुका है. चहारदीवारी के लिए पोल गिर चुके हैं. लेकिन, जब तक विभाग के इंजीनियर आकर कार्य का दिशा-निर्देश नहीं दे देते, तब तक काम शुरू नहीं हो पायेगा. हालांकि, सोमवार से काम की शुरुआत की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस बीच, सीओ दिनारा से अतिक्रमण हटाने को लेकर सहयोग की अपील की गयी है. लेकिन, अब तक कोई मदद नहीं मिली है. उम्मीद है इस पर भी जल्दी ही निर्णय हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version