आपसी विवाद में छोटे साढ़ू ने बड़े को मारी गोली, आरोपित गिरफ्तार

Sasaram news. इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में रविवार की देर शाम घरेलू विवाद में छोटे साढ़ू ने अपने बड़े साढ़ू को गोली मार कर दी. इससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.

By ANURAG SHARAN | June 8, 2025 8:03 PM
an image

नाइन एमएम की पिस्टल व चाकू जब्त, जख्मी साढू वाराणसी रेफर इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की घटना फोटो-17- घायल सोनू के घर के बाहर खड़ी पुलिस व लगी लोगों की भीड़. प्रतिनिधि, डेहरी इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में रविवार की देर शाम घरेलू विवाद में छोटे साढ़ू ने अपने बड़े साढ़ू को गोली मार कर दी. इससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. इधर, पुलिस ने छोटे साढू को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक नाइन एमएम की पिस्टल और एक चाकू भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, चेनारी थाना क्षेत्र के रेडिया गांव निवासी सोनू सिंह उर्फ रितेश रंजन नारायणपुर में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका छोटा साढ़ू आशीष कुमार उनके घर आया था. इसी बीच, किसी विवाद में आशीष ने सोनू पर गोली चला दी, जिससे वह जख्मी हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. इस संबंध में एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि गोली से जख्मी सोनू का इलाज वाराणसी में चल रहा है. हमलावर आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल से एक नाइन एमएम का पिस्टल और एक चाकू जब्त किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इधर, पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, आशीष से घरेलू विवाद के कारण उसकी पत्नी अपने जीजा व दीदी के साथ कई महीनों से नारायणपुर में रह रही थी. शनिवार को आशीष की नवजात पुत्री की मुंहजूठी का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में भोजन के बाद सोनू उसे छोड़ने मकान से बाहर जा रहा था, तभी अचानक आशीष ने उस पर गोली चला दी और चाकू से हमला कर दिया. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग जुटे और आशीष को पकड़ लिया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version