दिनारा. थाना क्षेत्र के भलुनीधाम में बारात में आये युवक की बाइक चोरी हो गयी. इस संदर्भ में पीड़ित ने दिनारा थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव निवासी हरिगेन सिंह के बेटे लल्लू यादव ने शिकायत दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि भलुनीधाम में बारात में शामिल होने आया था. द्वार पूजा के समय अज्ञात लोगों ने बाइक चोरी कर ली. काले रंग की हीरो स्पलेंडर बाइक, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 45 एम 3039 है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें