करगहर. प्रखंड परिसर में स्थित चकबंदी कार्यालय से चोरों ने कुर्सी, फोटो स्टेट मशीन सहित कई कागजातों की चोरी कर ली है. हैरानी की बात यह है कि चोरी की यह घटना बिना ताला तोड़े ही कर ली गयी. इस मामले में चकबंदी कार्यालय में कार्यरत संविदा लिपिक महेश प्रसाद ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध शनिवार की शाम करगहर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. घटना के संबंध में संविदा लिपिक महेश प्रसाद ने बताया कि विगत चार जुलाई को जब कर्मी कार्यालय का ताला खोले, तो देखा कि उसके अंदर रखे चार कुर्सी और फोटो स्टेट मशीन गायब है. आशंका लगायी जा रही है कि कार्यालय से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चोरी हुए होंगे, जिसकी जांच चल रही है. घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली को लेकर कर्मियों में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि घटना चार जुलाई को होने के बाद उसी दिन लिपिक महेश प्रसाद थाना गये थे, जहां कई तरह का दस्तावेज की मांग कर उसे बगैर एफआइआर किये लौटा दिया गया. जब पुलिस घटना के आठ दिन बाद एफआइआर कर रही है, तो उसकी जांच प्रक्रिया क्या होगी, इसे समझना मुश्किल नहीं है. वहीं, थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना में सिर्फ कुर्सी और फोटो स्टेट मशीन का ही जिक्र नहीं है. बल्कि सरकारी दस्तावेज के गायब होने का भी मामला प्रतीत हो रहा है. इस जांचोउपारंत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. …घटना की सूचना देने के बाद भी आठ दिन बाद हुई एफआइआर, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
संबंधित खबर
और खबरें