ट्रक को पायलट बाबा धाम से डेहरी की तरफ ले गये हैं चोर फोटो-8- सीसीटीवी कैद ट्रक व चोरों की बोलेरो. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पायलट बाबा धाम के समीप कृषि केंद्र के सामने से चुराये गये खाद लदे ट्रक को 36 घंटे बाद भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी है, जबकि पूरा मामला सीसीटीवी में भी कैद है. इसमें देखा जा रहा है कि चार लोग एक बोलेरो गाड़ी से आते हैं. इसके बाद ट्रक को पायलट बाबा धाम से डेहरी की तरफ ले जा रहे हैं. वहीं, ट्रक मालिक अनमोल सिंह ने बताया कि ट्रक में मात्र 20 किलोमीटर यात्रा करने का डीजल था. यदि चोर ट्रक को लेकर पायलट बाबा धाम के समीप से चले होंगे, तो कहीं ना कहीं उस ट्रक में डीजल डाले होंगे. या फिर वह डीजल लेकर कर आये थे. यदि डीजल चोर लेकर आये होते, तो ट्रक में डीजल डालने का फुटेज भी कैद हुआ होता. पुलिस को प्रत्येक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी चाहिए. गौरतलब है कि विगत शुक्रवार की अहले सुबह पायलट बाबा के समीप मदैनी मौजा राकेश कुमार के कृषि केंद्र के बाहर खाद लदे ट्रक को चोर ले भागे हैं. ट्रक शहर के गौरक्षणी मुहल्ला निवासी अनमोल सिंह का बताया जा रहा है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही उद्भेदन करने का प्रयास किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें