समधन व समधी बनने जा रहे थे हमसफर, परिजनों ने पकड़ा

Sasaram news. जब दिल से दिल मिल जाये, तो उम्र का तकाजा नहीं रहता. लोग कहते है कि प्रेम अंधा होता है. किसी के साथ जाने को मजबूर कर देता है. ऐसा ही नजारा मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे सदर एसडीपीओ कार्यालय के समीप देखने को मिला.

By ANURAG SHARAN | May 20, 2025 6:49 PM
feature

एसडीपीओ कार्यालय पर करीब एक घंटा तक चलता रहा हाइवोल्टेज ड्रामा दोनों को एक साथ ले गये परिजन फोटो-16- समधी को पकड़ते समधन के परिजन. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण जब दिल से दिल मिल जाये, तो उम्र का तकाजा नहीं रहता. लोग कहते है कि प्रेम अंधा होता है. किसी के साथ जाने को मजबूर कर देता है. ऐसा ही नजारा मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे सदर एसडीपीओ कार्यालय के समीप देखने को मिला. जहां एक समधन समधी का हमसफर बनने जा रही थी. इसके बाद परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद हाइवोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ. मामला था कि शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव निवासी दयाशंकर राम ने अपनी बेटी की शादी की रिश्ता शिवसागर के पड़री गांव में किया था. रिश्ता ठीक हो गया. उसके बाद दोनों रिश्तेदारों का आना-जाना दोनों घरों से शुरू हो गया. इसके बाद लड़की के पिता दयाशंकर राम का दिल लड़के (होने वाले दामाद) की मौसी यानी समधन की बहन डेहरी थाना क्षेत्र के न्यू गंगौली निवासी सुनील राम की पत्नी धर्मशीला देवी पर आ गया. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. इसके साथ मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हो गया था. इसी कड़ी में दोनों मिलने के लिए मंगलवार सासाराम पहुंचे. दोनों हमसफर बनने जा रहे थे. लेकिन, दोनों के मंसूबे पर पानी फिर गया, क्योंकि इसकी भनक समधन के परिजनों को लग गयी. महिला के पति व परिजन घात लगाये बैठे थे और दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद तपती दुपहरी में डीएसपी के कार्यालय के पास हाइवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. महिला के परिजनों ने समधी व समधन की पिटाई शुरू कर दी. इन दोनों को झगड़ते देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गयी. उसके बाद एसडीपीओ कार्यालय में पदस्थापित महिला पुलिसकर्मियों ने समझाया बुझाया. इसके बाद परिजन दोनों को एक साथ ऑटो में बैठाकर अपने घर ले गये. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि इस घटना की सूचना प्राप्त हुई थी. लेकिन, आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version