sasaram News : फर्जी शादी की मास्टर माइंड पिंकी और दुल्हन के करीब पहुंची पुलिस

मध्य प्रदेश के दूल्हे से शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पूरे जिले में फैला है जाल

By PANCHDEV KUMAR | June 12, 2025 9:10 PM
an image

सासाराम कार्यालय. फर्जी चाची और उसके बेटे के साथ होटल संचालक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस फर्जी शादी की मास्टर माइंड पिंकी व दुल्हन तक पहुंचने के करीब है. शहर के तकिया मुहल्ला (यह पता भी फर्जी हो सकता है) के संतोष पासवान की पत्नी पिंकी का परसथुआं से ट्रेस लेने में पुलिस जुटी है. मध्य प्रदेश के युवक से ठगी के एक लाख रुपये पुलिस ने परसथुआं थाना क्षेत्र के बैरी बांध गांव निवासी स्व. कामता प्रसाद की 50 वर्षीय पत्नी राजमुनी कुंवर और उसके बेटे प्रिंस कुमार के घर से बरामद किया था. ऐसे में दोनों के राज उगलने पर पिंकी की गिरफ्तारी संभव है. और पिंकी गिरफ्तार होगी, तो फर्जी दुल्हन का भी पता ढूंढने में पुलिस को देर नहीं लगेगी. यह बात डीएसपी दिलीप कुमार ने बताते हुए कहा कि जल्द ही हम इस गिरोह का भंडाफोड़ करने वाले हैं. गौरतलब हो कि जिले में कई ऐसे गिरोह हैं, जो मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा तक जाकर वहां के युवकों से यहां की लड़कियों से शादी कराने का सौदा करता हैं. कुछ कामयाब शादियां भी हुई हैं. इसके कारण इन गिरोह के सदस्यों की पैठ उन क्षेत्रों में बढ़ी हैं. इसी पैठ के झांसे में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के थाना सबलगढ़ क्षेत्र के बघरेटा गांव निवासी मोनूराम शिवहरे पिता रामस्वरूप शिवहरे फंस गया. यह बात उसने कबूल भी किया की. एक लड़की से शादी कराने के लिए 2.55 लाख रुपये में सौदा हुआ था. मोनूराम को उम्मीद नहीं थी कि उसके साथ ठगी होगी. क्योंकि, इसके पहले उसके गांव और आसपास में कई ऐसी शादियां हो चुकी हैं. सो, वह सौदे के रुपये एडवांस में देता रहा था. इस पूरे गिरोह का भांडा तबही फूट सकता जब पिंकी पकड़ी जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version