विराट ने चार ओवर में तीन मेडन व पांच रन देकर झटके छह विकेट

Sasaram news/ रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन एबी वंडर्स, जूपिटर्स, सुपर जायंट्स और एबी लायंस अपने-अपने मुकाबले जीत आगे बढ़े.

By ANURAG SHARAN | June 9, 2025 7:09 PM
an image

रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गये चार मैच वंडर्स, जूपिटर्स, सुपर जायंट्स और एबी लायंस ने जीते अपने-अपने फोटो-जीत के बाद टीम के खिलाड़ी. प्रतिनिधि, सासाराम नगर रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन एबी वंडर्स, जूपिटर्स, सुपर जायंट्स और एबी लायंस अपने-अपने मुकाबले जीत आगे बढ़े. टूर्नामेंट के पहले मैच में एबी वंडर्स ने एबी राइजिंग स्टार्स को 64 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एबी वंडर्स की ओर से बल्लेबाज प्रिंस ने 36 व प्रभाकर ने 19 रन नाबाद बनाये. इनकी पारियों से टीम ने आठ विकेट पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया. राइजिंग स्टार्स से कृष्णा बलि ने दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार्स की पूरी टीम 15 ओवर में 94 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी. वंडर्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए रणवीर ने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट चटकाये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिंस को दिया गया. दूसरे मैच में एबी जूपिटर्स ने एबी पैंथर्स को 55 रनों से पराजित किया. पहले बैटिंग करते हुए एबी जूपिटर्स ने अंकुश के 29 रनों और अंश के नाबाद 20 रनों की मदद से छह विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाये. पैंथर्स से गेंदबाज सुशांत सात्विक और अनमोल ने 2-2 विकेट झटके. जवाब में पैंथर्स की टीम जूपिटर्स के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और 9.2 ओवर में 55 रन ऑलआउट हो गयी. गेंदबाज अंकुश ने तीन ओवर में तीन विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकुश को दिया गया. तीसरे मैच में एबी सुपर जायंट्स ने एबी किंग्स को 17 रनों से हराया. पहले बैटिंग करने उतरी एबी सुपर जायंट्स की ओर से कप्तान ईश्वर हरिशरण ने 28 गेंदों में 4 चौके की मदद से 30 रन बनाये. साथ ही ऋतिक ने 20 रनों का योगदान दिया, जिससे टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये. किंग्स से गेंदबाज संजय सिंह ने दो ओवर में 19 रन देकर चार विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स की टीम से बल्लेबाज सचिन ने 36 रन और सरदार ने 22 रनों का योगदान दिया. लेकिन, टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. पूरी टीम 20 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. जायंट्स से गेंदबाज राजन और ऋतिक ने 2-2 विकेट झटके. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऋतिक को दिया गया. चौथे मैच में एबी लायंस ने एबी कैपिटल्स को 58 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एबी लायंस से रूपेश ने 24 व सोनू सरोज ने 16 रन बनाये, जिससे पूरी टीम 19 ओवर में 134 रन बना सकी. कैपिटल्स से गेंदबाज विराट ने चार ओवर में तीन मेडन और मात्र पांच रन देकर छह विकेट चटकाये. जवाब में कैपिटल्स से अजय कुमार ने 25 रन का योगदान दिया. लेकिन, टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. पूरी टीम 14.4 ओवर में 76 रनों पर ही टीम ढेर हो गयी. लायंस की ओर से गेंदबाज नितेश ने तीन ओवर में मात्र सात रन देकर चार विकेट अपने नाम किये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नीतीश को दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version