परीक्षा देकर वापस लौट रही दो छात्रा सड़क हादसे में घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर लकड़ी मोड़ के समीप हुआ हादसा

By PANCHDEV KUMAR | May 15, 2025 9:43 PM
feature

कोचस. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर लकड़ी मोड़ के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो स्कूली छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. छात्राओं की पहचान कुछिला (कैमूर) थाना क्षेत्र के मुखरावं निवासी प्रेम राम की पुत्री खुशबू कुमारी और रमेश राम की पुत्री रूपा कुमारी के रूप में की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि दोनों छात्राएं राजमुनी देवी चंद्रधर राय महाविद्यालय नौंवा से परीक्षा देकर वापस अपने गांव लौट रही थी. इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी गत मंगलवार को उक्त स्थल पर परीक्षा देकर वापस लौट रही छात्रा इटाढ़ी (बक्सर) थाना के कुकुढ़ा निवासी बबलू सिंह की पुत्री नीतू कुमारी सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version