Sasaram News : सड़क हादसे के बाद थार मालिक से मारपीट करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

घटना के बाद ग्रामीणों ने थार गाड़ी के मालिक राकेश सिंह व अमन कुमार के साथ मारपीट की

By PRABHANJAY KUMAR | August 4, 2025 9:26 PM
an image

काराकाट़ बिक्रमगंज-नासरीगंज एनएच 120 पर रविवार को जमुआ पंप के पास अनियंत्रित थार गाड़ी ने जमुआ गांव के चार लोगों को धक्का मारा दिया था, जिसमें 40 वर्षीय इंदु देवी की घटनास्थल पर मौत हो गयी थी. वहीं तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में सैफ, सलामुदिन अंसारी व सलीम अंसारी का इलाज अभी जारी है. घटना के बाद ग्रामीणों ने थार गाड़ी के मालिक राकेश सिंह व अमन कुमार के साथ मारपीट की. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमुआ पंप के पास सड़क जाम कर खूब उपद्रव मचाया. पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये गये थे. मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों व वाहनों को निशाना बनाया गया था. वाहनों में तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया था. वीडियो या फोटो लेने वाले आधा दर्जन लोगों का मोबाइल तोड़ा गया था. यहां तक कि थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार, बीडीओ राहुल कुमार सिंह, काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर राज सहित कई पुलिस कर्मियों को असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया था. करीब पांच घंटे तक सड़क जाम कर कुव्यवस्था फैलाया गया था. मृतक के परिजन सड़क जाम में चुपचाप रहे, लेकिन आसमाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. पुलिस प्रशासन ने संयम बरतते हुए पांच घंटे के बाद किसी तरह समझा बुझा कर जाम हटवाया. पुलिस ने थार के मालिक राकेश सिंह उर्फ मोनू सिंह पिता स्व महानंद सिंह झारखंड के कोडरमा जिला थाना तिलया गांव झुमरी तिलया निवासी को जमुआ गांव से गिरफ्तार किया. उसे सड़क हादसे के बाद ग्रामीण जमुआ गांव में पकड़ कर रखे थे. शराब पीकर वाहन चलाने व सड़क हादसे में एक महिला की मौत व तीन लोगों को घायल करने के आरोप में पुलिस ने थार मालिक को गिरफ्तार किया. औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा गांव निवासी अमन कुमार पिता बिजेंद्र कुमार सिंह ने मारपीट करने के मामले में जमुआ गांव निवासी रिंटू सिंह पिता विश्वनाथ सिंह तथा जमुआ टोला निवासी अंशु कुमार पांडेय पिता स्व मनोज पांडेय पर प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपित को जमुआ गांव व जमुआ टोला से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि थार गाड़ी के मालिक व मारपीट के दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version