बिहार सरकार की जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुट भिड़े, 11 जख्मी

Sasaram news. थाना क्षेत्र के चंदा बिगहा टू गांव में शुक्रवार की देर शाम बिहार सरकार की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों से 11 लोग घायल हो गये.

By ANURAG SHARAN | May 24, 2025 7:20 PM
feature

दोनों पक्षों के 18 लोगों के विरुद्ध नामजद पर प्राथमिकी दर्ज फोटो-18- मिट्टी खुदाई वाली जगह को देखतीं अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी. ए- अस्पताल में इलाजरत घायल युवक. प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला. थाना क्षेत्र के चंदा बिगहा टू गांव में शुक्रवार की देर शाम बिहार सरकार की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों से 11 लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों के 18 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है. जानकारी के अनुसार, गांव के संजय सिंह व सुरेंद्र सिंह उक्त सरकारी जमीन को लेकर बहस कर रहे थे. एक पक्ष का कहना था कि सरकारी जमीन का उपयोग खेल व टहलने में किया जाये, तो दूसरा पक्ष उक्त जमीन पर खेती करने की बात कर रहा था. विवाद बढ़ा और दोनों तरफ से लाठी-डंडे चल गये. मारपीट में एक पक्ष के राकेश कुमार, पीकू कुमार, सविता देवी, संजय सिंह, प्रमिला देवी व बिनोद सिंह जख्मी हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष के मंजीत रंजन, जयशंकर कुमार, सुमित्रा देवी, मंतोष रंजन व नागेन्द्र सिंह जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे अंचलाधिकारी निधि ज्योत्सना, खनन पदाधिकारी प्रीतम कुमार व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने स्थिति को नियंत्रण में किया. जख्मियों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रथम पक्ष के जख्मी संजय सिंह के आवेदन पर सात लोग पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. वही दूसरे पक्ष के सुरेंद्र सिंह के आवेदन पर 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए जमीन पर धारा 107 लगा दी गयी है. वहां चौकीदार की नियुक्ति की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version