लगातार अनुपस्थिति, मनमानी व आदेश की अवहेलना पर हुई कार्रवाई
फोटो-7- फजलगंज स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भवन.
निलंबन अवधि में बीइओ सासाराम कार्यालय को बनाया गया मुख्यालय
पत्र के अनुसार, निलंबन अवधि में जलालुद्दीन हजाम व निकिता श्रीवास्तव का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सासाराम के कार्यालय में निर्धारित किया गया है. इन आरोपों की जांच के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौहट्टा को संयुक्त रूप से उपस्थान पदाधिकारी नामित किया गया है. जांच पदाधिकारी को एक माह के भीतर विधिवत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पत्र में कहा गया है कि निलंबन अवधि में नियमानुसार दोनों शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. वहीं, आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जा रहा है. इस कार्रवाई पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास की स्वीकृति प्राप्त है.स्पष्टीकरण को शिक्षक ले रहे हैं हल्के में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है