ग्राम संगठन से उठी आवाजें अब बनेंगी बदलाव की बुनियाद

Sasaram news. जिला परियोजना समन्वयन इकाई रोहतास के तत्वावधान में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्राम संगठन से उठी आवाजें अब बदलाव की बुनियाद बनेंगी.

By ANURAG SHARAN | May 3, 2025 7:25 PM
an image

महिला संवाद कार्यक्रम की समीक्षा में डीडीसी ने दिये स्पष्ट निर्देश कहा-आकांक्षाओं को मिलेगा समाधान फोटो-22-अपने कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करते डीडीसी व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस जिला परियोजना समन्वयन इकाई रोहतास के तत्वावधान में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्राम संगठन से उठी आवाजें अब बदलाव की बुनियाद बनेंगी. 16 दिवसीय गतिविधियों की समीक्षा को ले शनिवार को उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें जिला व प्रखंड स्तरीय जीविका पदाधिकारी, समन्वयक और कर्मियों ने भाग लिया. बैठक में महिला संवाद के दौरान ग्राम संगठन स्तर पर प्राप्त सामूहिक व व्यक्तिगत आकांक्षाओं की गहराई से समीक्षा की गयी. उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने निर्देश दिया कि पुस्तकालय, सामुदायिक भवन, नली-गली की मरम्मत, जीविका भवन आदि जैसी सामूहिक मांगों को विशेष प्राथमिकता दी जाये और उन्हें स्पष्ट रूप से चिह्नित कर संबंधित विभागों को भेजा जाये. उन्होंने यह भी कहा कि पेंशन, जॉब कार्ड, आवास योजना जैसे व्यक्तिगत हितों से जुड़ी आकांक्षाओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. जीविका कर्मी इनका निवारण आरटीपीएस या जिला-प्रखंड स्तर पर कराना सुनिश्चित करें. उपविकास आयुक्त ने महिला संवाद स्थलों पर सरकारी योजनाओं से लाभान्वित दीदियों की सफलता की कहानियां साझा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये कहानियां समाज के अन्य वर्गों के लिए प्रेरणा बनेगी और वंचित तबके भी योजनाओं से जुड़ सकेंगे. इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक प्रसन्न कुमार, जॉब मैनेजर प्रेम प्रकाश, ट्रेनिंग ऑफिसर अखिलेश, सामाजिक विकास प्रबंधक ऋचा, कम्युनिकेशन मैनेजर रविकांत समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version