सरेयां पैक्स में मतदान आज,तैयारी पूरी

Sasaram. News.प्रखंड के सरेयां पैक्स में गुरुवार को वोटिंग होगी. इसे लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चन्द्रभूषण गुप्ता ने मतदानकर्मियों के साथ ब्रिफिंग कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लिए प्रशासन कटिबद्ध है.

By ANURAG SHARAN | June 11, 2025 4:29 PM
an image

चार बूथों पर 2407 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग प्रतिनिधि कोचस. प्रखंड के सरेयां पैक्स में गुरुवार को वोटिंग होगी. इसे लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चन्द्रभूषण गुप्ता ने मतदानकर्मियों के साथ ब्रिफिंग कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लिए प्रशासन कटिबद्ध है. 2407 मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए सरेयां मध्य विद्यालय परिसर में चार मतदान केंद्र बनाए गये है. मतदान में पांच प्रकार के मतपत्र प्रयोग किए जायेंगे. इसमें इसमें लाल रंग का मतपत्र अध्यक्ष व शेष चार प्रकार के मतपत्रों का प्रयोग प्रबंधकारिणी सदस्यों के लिए किया जायेगा. वहीं, प्रभारी थानाध्यक्ष रविशंकर पांडेय ने कहा कि भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर पुलिस तत्पर है. मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये है. मतदान के दौरान वोटरों को बहकाने व धमकाने वाले सीधे जेल जायेंगे. फर्जी वोटरों पर विशेष नजर रखी जायेगी. चुनाव के दौरान उन्होंने मतदानकर्मियों से सतर्कता बरतने की सलाह दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version