श्री महावीर जी प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर निकाली गयी जलभरी यात्रा

Sasaram news. अतिमी पंचायत के फेंकन टोला में यज्ञ समिति फेंकन टोला के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय श्री महावीर जी की प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर यज्ञ मंडप से भव्य जलभरी यात्रा निकाली गयी.

By ANURAG SHARAN | June 3, 2025 6:26 PM
feature

जलभरी यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर की भागीदारी फोटो -7- जलभरी यात्रा में शामिल श्रद्धालु. प्रतिनिधि, नासरीगंज अतिमी पंचायत के फेंकन टोला में यज्ञ समिति फेंकन टोला के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय श्री महावीर जी की प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर यज्ञ मंडप से भव्य जलभरी यात्रा निकाली गयी. जलभरी यात्रा यज्ञ संचालक एवं संरक्षक जगतगुरु पूज्य श्री नारायणाचार्य मुमुझु यतिराज स्वामी जी महाराज श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर पीठाधीश्वर के शिष्य संजय कुमार मिश्रा के सान्निध्य में निकाली गयी. जलभरी यात्रा में हजारों श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर यज्ञ मंडप से गाजे बाजे, हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा व वाहनों के साथ जय श्री राम,जय श्री राम,माँ काली की जय, बजरंग बली की जय, जय हनुमान, हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए महादेवा सोन नदी तट पर पहुंच कलश में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरकर पुनः जयकारे लगाते हुए यज्ञ मंडप में पहुंचे. जहां वेदाचार्य द्वारा मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन, अग्नि प्रकट किया गया. श्रद्धालु जिन जिन रास्तों एवं गांव से निकले पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. जल यात्रा में अयोध्या, हरिद्वार, वृंदावन एवं विभिन्न स्थानों से दर्जनों की संख्या में साधु संतों ने भी हिस्सा लिया. यह यज्ञ सात जून को प्राणप्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा. लोगों के द्वारा जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी. वहीं, कच्छवां थाने की पुलिस दल बल के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर तैनात रही. संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि यज्ञ से विश्व का कल्याण होता है. इसलिए समय-समय पर कल्याण के लिए महायज्ञ जरूरी है. मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष टूना सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पंकज साह, बीडीसी अलबेला पासवान, संतोष यादव उर्फ आशुतोष कुमार, कोषाध्यक्ष पप्पू कुमार, सचिव मुन्ना कुमार यादव, उप कोषाध्यक्ष लालजी प्रसाद, उपसचिव जोगिंदर कुमार समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version