Sasaram News : सरकार ने दिया मौका, तो आपकी सेवा में हाजिर होंगे हम : पूर्व आइएएस

सरकार ने अगर मौका दिया, तो हम आपकी सेवा में हाजिर होंगे. अगर सरकार ने सेवा का मौका नहीं भी दिया, तो हम आपकी सेवा में हाजिर हैं, हाजिर थे और हाजिर रहेंगे.

By PRABHANJAY KUMAR | July 31, 2025 9:36 PM
an image

कोचस़ सरकार ने अगर मौका दिया, तो हम आपकी सेवा में हाजिर होंगे. अगर सरकार ने सेवा का मौका नहीं भी दिया, तो हम आपकी सेवा में हाजिर हैं, हाजिर थे और हाजिर रहेंगे. ये बातें राजस्व विभाग के सचिव पद से वीआरएस लिये, पश्चिमी चंपारण के पूर्व डीएम सह मुख्यमंत्री के पूर्व आप्त सचिव रहे करगहर प्रखंड के कुशही गांव निवासी पूर्व आइएएस दिनेश कुमार राय ने गुरुवार को कोचस प्रखंड कार्यालय के समीप एक निजी हॉल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि 33 वर्षों के सरकारी सेवाकाल में बीडीओ से लेकर सीएम के आप्त सचिव, जिलाधिकारी और राजस्व विभाग ने सचिव बनने तक का सफर तय किया हूं. इस दौरान मैंने कभी भी अपने पद का दुरुपयोग नहीं किया है. मेरा सेवाकाल पारदर्शी व भ्रष्टाचार के आरोपों से बेदाग रहा है. अपने कार्यकाल के दौरान करगहर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से पहुंचे सैकड़ों लोगों की गंभीर समस्याओं को अपनी समस्या मानकर उसका निराकरण करा चुका हूं. इसके कारण दिनेश कुमार राय का नाम करगहर विधानसभा सहित रोहतास जिले में किसी परिचय का मोहताज नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं सेवा के दौरान एक लोक सेवक होने के नाते क्षेत्रीय लोगों की मदद नहीं कर पाता था, अब मैं उस बंधन से मुक्त हो गया हूं. उन्होंने कहा कि करगहर विधानसभा क्षेत्र की जनता की आंखों में जो सपना है, उसकी पूर्ति की जायेगी. जनता की सेवा करना ही मेरा धर्म है. मैं कोई नेता नहीं हूं. करगहर विधानसभा क्षेत्र के एक-एक जनता का बेटा हूं. कार्यक्रम में करगहर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से पहुंचे लोगों ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में वो किसी पार्टी को नहीं, अपने बेटे को चुनेंगे. कार्यक्रम का संचालन मो वसीम अंसारी ने किया. इससे पहले अवध बिहारी राय, गुलबास पांडेय, जगमोहन सिंह, मेजर महेंद्र सिंह यादव, जग नारायण सिंह, अशोक सिंह, इ राजीव रंजन, अजय कुमार सिंह, कुमार मुकेश सिंह, दिलीप केसरी, खेदन प्रसाद सिंह, डॉ अनिल सिंह आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया. करगहर में जनसंवाद व पंचायतों में लगेगा चौपाल अपने कार्यक्रम में दिनेश कुमार राय ने कहा कि इस जनसंवाद के बाद करगहर विधानसभा क्षेत्र के करगहर में जनसंवाद आयोजित किया जायेगा. इसके बाद प्रत्येक पंचायत में चौपाल कार्यक्रम होगा. हालांकि सीधे तौर पर विधानसभा चुनाव में उतरने की बात उन्होंने नहीं कही. पर आगामी कार्यक्रम की घोषणा करने से करगहर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी चर्चाएं जोर पकड़ ली. कानाफूसी होने लगी कि इस क्षेत्र में सरकार के दो लोग वर्तमान में आमने-सामने आ गये हैं. लेकिन, जगह तो किसी एक को ही मिलेगी. इसमें सरकार का करीबी कौन है या होगा? यह बहस का विषय बन चुका है. दिनेश राय के राजनीति में आने के कयास से वर्गीय समीकरण बदलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version