छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या

सासाराम न्यूज : पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने दिया वारदात को अंजाम

By GAURI SHANKAR | March 13, 2025 8:41 PM
an image

सासाराम न्यूज : पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने दिया वारदात को अंजाम

राजपुर.

बघैल थाना क्षेत्र के बघैला गांव में बुधवार की देर शाम पारिवारिक विवाद में बड़े ने अपने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. इसको लेकर मृतक की पत्नी 32 वर्षीय गुड़िया देवी ने अपने भसुर सैलेश पासवान के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करयी है. गुड़िया देवी ने पुलिस को बताया कि बुधवार की देर शाम में परिवार के ज्यादातर सदस्य बाहर थे. इसी दौरान भसुर सैलेश उसके पति बैरिस्टर पासवान के साथ कुछ घरेलू बातों को लेकर विवाद खड़ा कर दिये और झगड़ करने लगे. पति ने विरोध किया, तो भसुर सैलेश पासवान अपने कमरे से धारदार चाकू लाकर आंगन में आये और अपने छोटे भाई के पेट समेत कई अन्य जगहों पर चाकू मार दिया. मेरी बेटी व मैंने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मेरे पति लहूलुहान हो चुके थे. चाकू लगने से घायल मेरे पति गिर गये और उनकी मौत हो गयी. इसके बाद भसुर परिवार समेत घर छोड़कर भाग गये. घटना की सूचना देने पर पुलिस पहुंची और बैरिस्टर पासवान को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक की बेटी बोली

क्या कहते हैं थानेदार

इस मामले में थानाध्यक्ष अंकुश मंडल ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद रात में ही परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में प्राथमिक दर्ज कर आरोपित सैलेश पासवान को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version