जातीय गणना के समर्थन में युवा जदयू ने निकाली रैली

Sasaram news. देश भर में जातीय गणना के समर्थन में युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अभिषेक पटेल की अगुवाई में शनिवार को शहर में रैली निकाली.

By ANURAG SHARAN | May 3, 2025 7:27 PM
an image

रैली निकाल जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को दिया साधुवाद फोटो-7-रैली निकालते युवा जदयू के कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, सासाराम सदर देश भर में जातीय गणना के समर्थन में युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अभिषेक पटेल की अगुवाई में शनिवार को शहर में रैली निकाली. रैली प्रभाकर रोड स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते समाहरणालय परिसर स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंच संपन्न हुई. रैली के माध्यम से जदयू नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया. युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में जातीय गणना कराने का फैसला ऐतिहासिक है. इससे समाज के वंचित जातियों को समाज के मुख्य धारा में लाने में सहयोग मिलेगा तथा अल्पसंख्यक जातियों का भी संख्या के आधार पर उचित भागीदारी मिल सकेगी. इससे सभी जातियों का सर्वांगीण विकास होगा. महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेणु कुशवाहा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुए कहा कि जातीय जनगणना कराने के निर्णय से समाज तथा देश के विकास के मार्ग में एक अविस्मरणीय और बहुमूल्य योगदान होगा. इस फैसले से सदियों से वंचित लोगों को विभिन्न जातियों को विकास की एक नई दशा और दिशा मिलेगी. मौके पर बदरी भगत, धनन्जय भाई पटेल, अलख निरंजन श्रीवास्तव, बनारसी पटेल, ऊषा पटेल, रेणु कुशवाहा, निखिल जय सिंह, उषा कुशवाहा, विरेंद्र गोंड, गुड्डू पटेल, अजय रजक, वैजयंती शर्मा, अमन पटेल, संजीव कुमार, परमानंद कुशवाहा, तबाही कुशवाहा, अजय कुशवाहा, अमर कुमार, रिंकल कुमार, राहुल कुमार, रौनक कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version