Patna के फेमस हॉस्पिटल ने लगाया नि: शुल्क जांच शिविर, कैंसर के इलाज को लेकर दी अहम जानकारी
Patna: राजधनी पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल में सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से सोमवार को नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया.
By Prashant Tiwari | March 5, 2025 3:19 PM
Patna : सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से सोमवार को मजिस्ट्रेट कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल में निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य रूप से उम्रदराज लोगों ने हिस्सा लिया और ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर (बीपी) सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांचों की मुफ्त सुविधा प्रदान की गई.
आधुनिक तकनीकों की मदद से यूरोलॉजी का इलाज संभव: डॉ. कुमार राजेश रंजन
शिविर के दौरान हॉस्पिटल के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने यूरोलॉजी से जुड़ी बीमारियों, उनके उपचार, ऑपरेशन के फायदे और साइड इफेक्ट्स पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने इस उम्र में होने वाली सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं पर भी प्रकाश डाला और लोगों की शंकाओं एवं भ्रांतियों को दूर किया.
डॉ. रंजन ने कहा, “अक्सर लोग यूरोलॉजी से जुड़ी समस्याओं को लेकर झिझकते हैं या गलत धारणाओं के कारण इलाज नहीं करवाते. लेकिन सही समय पर परामर्श और आधुनिक तकनीकों की मदद से इन बीमारियों का सफल इलाज संभव है. ऑपरेशन को लेकर भी कई भ्रांतियां हैं, लेकिन एडवांस लेप्रोस्कोपी जैसी तकनीकों से अब कम से कम दर्द और जोखिम में उपचार संभव है.”
लेप्रोस्कोपी तकनीक से होता है कैंसर का सफल इलाज
इस शिविर में करीब 30-40 लोगों ने भाग लिया. डॉ. रंजन ने बताया कि सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एडवांस लेप्रोस्कोपी तकनीक उपलब्ध है, जिसके जरिए किडनी के कैंसर तक का सफल इलाज किया जाता है.