Sawan 2023: गंगा जल से बाबा गरीबनाथ का अभिषेक कर सकेंगे भक्त, डाक विभाग देगा ये बड़ी सुविधा
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में भक्त गंगाजल से बाबा गरीबनाथ का अभिषेक कर सकेंगे. इसके लिए डाक विभाग की ओर से खास तेयारी की गई है. मुख्य पोस्ट ऑफिस में 250 एमएल गंगाजल का डिब्बा 30 रुपये में उपलब्ध है. साथ ही भक्तों के लिए टैंकर में भरकर गंगा जल यहां लाया जाएगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2023 5:32 PM
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में सावन को लेकर कंपनीबाग स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस में 250 एमएल गंगाजल का डिब्बा 30 रुपये में उपलब्ध है. लेकिन, अभी इसे काउंटर पर नहीं रखा गया है. सावन के अलावा भी ग्राहकों की डिमांड पर इसे लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाता है. डाकघर में गंगोत्री का गंगाजल मंगाया जाता है. यह जल अगर श्रद्धालु लेना चाहते है, तो वह यहां से इसे ले सकते है. इस बार दो महीने के सावन में प्रधान डाकघर में मात्र साढ़े सात सौ बोतल ही गंगाजल उपलब्ध कराया गया. कई सालों से डाक विभाग की ओर से मात्र 250 एमएल का ही बोतल मंगवाया जा रहा है.
टैंकर में भरकर लाया जाएगा गंगा जल
बता दें कि शहरवासी के लिए पहलेजा से टैंकर में भरकर गंगा जल लाया जाएगा. इससे भक्तों को काफी लाभ मिलेगा. पिछले साल की तरह इस साल भी नगर निगम पहलेजा से नगर निगम के वाटर टैंकर में भरकर पवित्र गंगाजल लायेगा. इसका उपयोग हर सोमवारी को शहरवासी बाबा के ऊपर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए करेंगे. नगर आयुक्त नवीन कुमार ने इसके लिए पदाधिकारी व कर्मियों की जिम्मेदारी तय कर दी है.
गंगा जल के टैंकर को नगर निगम शहर के धर्मशाला चौक, सरैयागंज टावर, कल्याणी चौक सहित अन्य जगहों पर खड़ा कर रखेगा. यहां से लोग इसे लेकर जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कर सकते हैं. मुख्य रूप से यह गंगाजल छोटी सरैयागंज नवयुवक समिति ट्रस्ट के पास, धर्मशाला चौक, सरैयागंज टावर, और कल्याणी चौक पर उपलब्ध होगा. इससे श्रद्धालुओं को काफी आसानी होने वाली है. यह गंगाजल से बाबा गरीबनाथ का अभिषेक कर सकेंगे.