सावन माह की शुरूआत हो चुकी है और भारत से बाहर पहली बार जापान की राजधानी टोक्यो में कांवड यात्रा निकाली जा रही है. बताए कि यह आयोजन बिहार-झारखंड एसोसिएशन आॉफ जापान द्वारा किया गया है. इसमें भारत , बांगलादेश , नेपाल, म्यांमार और श्रीलंका के हिन्दू शामिल हुए है. जापान में बिहार-झारखंड एसोसिएशन और बिहार फाउंडेशन के प्रमुख आनंद विजय सिंह सहित कांवड़ यात्रा की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि जापान में भारत के राजदूत सीबी जॉर्ज ने किया. वहीं आनंद विजय सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए गंगा जल बिहार के सुल्तानगंज से मंगवाया गया है. यात्रा की शुरुआत श्री राधा कृष्णा टेम्पल, फुनाबोरी टोक्यो से विधिवत पूजा करके साइतामा स्थित शिव मंदिर के लिए निकली, जहां विधिवत जलाभिषेक महादेव का किया जायेगा. उन्होंने बताया फुनाबोरी टोक्यो से शिव मंदिर की दूरी तकरीबन 82 किलोमीटर है. इसमें कांवड़िए अपनी यात्रा कुछ दूरी वाहन द्वारा और कुछ दूरी पैदल तय करेंगे. समय की पाबंदी और स्थानीय प्रशासन निर्देशानुसार यात्रा का रूट तय किया गया है. इसमें बिहार- झारखंड एसोसिएशन के साथ-साथ जापान के लगभग सभी मुख्य संगठन सहयोग कर रहे हैं. आपको बता दे कि कांवड़ यात्रा के लिए गंगा जल बिहार के सुल्तानगंज से लिए गए हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट