Gaya: हाईवा की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत, गुस्साएं लोगों ने फूंक दिया ट्रक

Gaya: विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड़ बाईपास के पास हाईवा ने गया नगर निगम में जमादार के पद पर तैनात प्रकाश दास को टक्कर मार दिया. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.

By Prashant Tiwari | June 15, 2025 5:55 PM
an image

Gaya, संजीव कुमार सिन्हा: जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड़ बाईपास के समीप तेज गति से आ रही हाईवा ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार की मौत मौके पर ही हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया, इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने हाइवा ट्रक को आग के हवाले कर दिया. जिससे हाईवा सड़क पर धू-धू कर जल उठी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने के बाद आग को बुझाया जा सका.

नगर निगम में तैनात था मृतक 

इधर मृतक की पहचान माड़नपुर देवी स्थान मोहल्ला निवासी प्रकाश दास के रूप में की गई है, जो गया नगर निगम में जमादार के पद पर तैनात थे, एक महीना पहले ही उनकी वार्ड 46 में ड्यूटी लगाई गई थी.

परिजनों को मदद का आश्वासन

स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए नगर आयुक्त जिला अधिकारियों से समन्वय कर रहे हैं. वहीं, विष्णुपद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. हालांकि, निगम की ओर से मुआवजे या सहायता राशि को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में नाराजगी बनी हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भागने में सफल रहा हाइवा का चालक: पुलिस

इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को के द्वारा दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. स्कूटी सवार को हाईवा ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया गया है. हालांकि इस दौरान हाइवा का चालक भागने में सफल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल ट्रक चालक को अविलंब गिरफ्तार किया  जाएगा. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 3 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, होगी बारिश, गिरेगा ठनका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version