औरंगाबाद में शादी समारोह से आ रही ऑटो को  स्कार्पियो ने मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल

औरंगाबाद में शादी समारोह से लौट रहे लोगों की ऑटो हादसे की शिकार हो गई. इस घटना में एक आदमी की मौत हो गई.

By Prashant Tiwari | March 2, 2025 6:23 PM
an image

औरंगाबाद, मनीष राज सिंघम: दाउदनगर-गोह-गया मुख्य पथ के हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो व ऑटो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में ऑटो पलट गया और ऑटो पर सवार एक 56 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान ओबरा प्रखंड के रामनगर गांव निवासी बंगाली राम के रूप में हुई है. वही 65 वर्षीय किशोर साव, 65 वर्षीय चंद्रदेव राम, 70 वर्षीय कृष्णा साव व अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना रविवार की दोपहर की बताई जा रही है.

शादी समारोह से रहे थे ऑटो सवार

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर गांव निवासी संतोषी साव के पुत्री की शादी थी. रविवार को धनबट्टी करने सभी लोग ऑटो से सवार होकर दाउदनगर प्रखंड के रपुरा गांव धर्मदेव साव के घर गए हुए थे. धमबट्टी का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग ऑटो पर सवार होकर वापस अपने गांव रामनगर लौट रहे थे. इसी दौरान हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी गांव स्थित पुरानी बाजार के समीप गोह से दाउदनगर की ओर जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने सामने से ऑटो में टक्कर मार दिया. इस घटना में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उस पर सवार एक अधेड़ की मौत हो गई. वहीं लोग घायल हो गए. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुड़ गई. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. इधर जानकारी मिली की मौके का फायदा उठाकर चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. 

मुआवजें की मांग को लेकर सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशितों ने मुआवजें की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पर बदहवास परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा पहुंचाया. इधर परिजन स्थानीय लोगों की मदद से सड़क को जाम कर मुआवजा के लिए प्रदर्शन करने लगे. कुछ लोगों द्वारा घटना की सूचना हसपुरा थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर हसपुरा थाना की पुलिस और डायल 112 के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. हसपुरा थाना की पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइने लग गई. आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. घंटो बाद पुलिस प्रशासन द्वारा मुआवजें का आश्वासन मिलने पर किसी तरह जाम को हटाया गया और आवागमन शुरू कराया गया. 

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले को मिलने वाली है जाम से मुक्ति, 130 करोड़ रुपये खर्च करके बनेगा बाईपास

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी 

इधर हसपुरा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और और परिजनों को सौंप दिया. जानकारी मिली कि मृतक बंगाली राम सिहाड़ी गांव निवासी पंचायत समिति राम अवतार राम के फूफा है. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. बड़ी बात है कि जिस गांव में शादी समारोह को लेकर लोग तैयारी में जुटे हुए थे और घर में खुशी का माहौल था. दुर्घटना में अधेड़ की मौत के बाद मातम पसर गया. हसपुरा थानाध्यक्ष कुमार नरोत्तम ने बताया कि स्कॉर्पियो व ऑटो की टक्कर में एक अधेड़ की मौत हुई है. वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हसपुरा में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version