Mahakumbh से लौट रही है स्कॉर्पियो पलटी, पति-पत्नी समेत सात जख्मी, दो की हालत गंभीर

Mahakumbh: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर कुंभ से लौट रही एक स्कॉर्पियो पलट गई. हादसे में 7 लोग घायल हो गए. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

By Prashant Tiwari | February 18, 2025 5:29 PM
feature

Mahakumbh: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित फोरलेन पर मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर कुंभ से लौट रही एक स्कॉर्पियो पलट गई. हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार दंपती व चालक समेत सात लोग जख्मी हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दो की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.

विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी को बचाने में हुआ हादसा: घायल 

हादसे में पटना जिला के जनकपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड निवासी रंजीत कुमार,उनकी पत्नी रौशनी कुमारी, बहन कंचन कुमारी,भांजा आदित्य कुमार मिश्रा, मामा पंकज ओझा, मामी आरती ओझा एवं नालंदा जिला के एंगार सराय निवासी सह चालक अमित कुमार शामिल है. हादसे के बाद रंजीत कुमार ने बताया कि वह 16 फरवरी की रात वह अपनी पत्नी,बहन, भांजा, मामा व मामी के साथ स्कोर्पियो से कुंभ नहाने के लिए प्रयागराज गए थे. मंगलवार की सुबह जब वह वापस अपने घर पटना लौट रहे थे. उसी दौरान दौलतपुर गांव स्थित फोरलेन पर विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी से बचने के क्रम में उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही कर चार बार पलटी खा गई.  जिससे सभी लोग जख्मी हो गए. 

इसे भी पढ़ें: Video: पटना में बदमाशों और STF के बीच मुठभेड़ के बाद 4 गिरफ्तार, SSP ने दी जानकारी

दो कार सवार पटना रेफर 

इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी पत्नी रौशनी कुमारी एवं चालक अमीत कुमार की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. जबकि बाकी ज़ख्मियों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. 

इसे भी पढ़ें: Mahakumbh से हजारों किसान हुए मालामाल, 40 दिन में कमाया लाखो रुपये 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version