Bihar Weather: नए साल की शुरूआत के साथ ही कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी ने बिहार में कड़ाके की सर्दी का एहसास करा दिया है. प्रदेश में पछुआ हवा चलने से सुबह के समय लोगों को ठिठुरन का एहसास हो रहा है. ठंड के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रह रहा है जिसका असर लोगों पर पड़ रहा है.
पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी ने बिहार में बढ़ाई ठंड
उत्तराखंड, हिमाचल सहित देश के पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी का असर बिहार पर भी पड़ा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम हिमालय और उसके आस पास के मैदानी क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है.
आज ऐसा रहेगा मौसम
बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 31 दिसंबर 2024 से राज्य के अधिकांश भागों के न्यूनतम तापमान में तीव्र गिरावट (2-4°C) की संभावना है. आज भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद में घना कोहरा छाया हुआ है जबकि दरभंगा, पटना, गया, नालंदा, भागलपुर सहित शेष जिलों के भागों में सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. दिन में आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं. अधिकतम तापमान 24°C से 26°C के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 09 से 12°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
बिहार में शीतलहर का अलर्ट जारी
आपदा प्रबंधन विभाग बिहार ने शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है. उन्होंने लोगों से बिना वजह घर से न निकलने की अपील की है. बिहार के मौसम में बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर पश्चिमी भारत पर पड़ेगा. इसके साथ ही पूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी पंजाब के पास एक चक्रवाती परिसंचरण भी बना है. पूर्वी-पश्चिमी हवाओं के निचले वायुमंडल में मिलने से बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तापमान में भी आएगी गिरावट
पटना मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. इसके बाद एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ 3 जनवरी से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा.
इसे भी पढ़ें: दरोगा जी को रास्ता न देना बुजुर्ग को पड़ा भारी, भरे बाजार की जूते से पिटाई
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट