जेल रोड से बिसाहीं जाने वाली सड़क निर्माण की उठने लगी मांग
शिवहर : एक ओर सरकार गांव गांव में सड़क बनाने की उपलब्धि गिना रही है. वहीं दूसरी ओर शहर से गांव को जोड़ने वाली ज्यादातर सड़कें बदहाल स्थिति में है. बात करें जेल रोड की तो शिवहर से बाभनटोली होते हुए बिंसाही तक जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है.... कई गांवों को […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 4:50 AM
शिवहर : एक ओर सरकार गांव गांव में सड़क बनाने की उपलब्धि गिना रही है. वहीं दूसरी ओर शहर से गांव को जोड़ने वाली ज्यादातर सड़कें बदहाल स्थिति में है. बात करें जेल रोड की तो शिवहर से बाभनटोली होते हुए बिंसाही तक जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है.