सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस की तैयारी
इस ई-ऑफिस परियोजना के तहत सभी सरकारी कार्यालयों के प्रभारी पदाधिकारियों और कर्मियों को यूजर आईडी जारी कर दी गई है. समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड और अंचल कार्यालयों में फाइलों की मेंटेनेंस और काम अब ई-ऑफिस प्रणाली से होगा. इसको लेकर शिवहर जिले में तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोगाम आयोजित किया गया, जिसमें कर्मचारियों को नई प्रणाली का उपयोग सिखाया गया.
तीन चरणों में पूरा हुआ ट्रेनिंग प्रोग्राम
शिवहर में आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मास्टर प्रशिक्षक आनंद प्रकाश मिश्रा मंजय और आशुतोष कुमार भास्कर ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया. समाहरणालय सभागार और डॉयट में सभी कार्यालयों के प्रभारी पदाधिकारियों और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को ई-ऑफिस के सफल संचालन के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
1 फरवरी से लागू हो जाएगी ई-ऑफिस परियोजना
डीपीआरओ आफताब करीम ने इस बात की जानकारी दी कि मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुसार, 1 फरवरी 2025 से सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस परियोजना पूरे राज्य में लागू कर दी जाएगी. इससे न केवल सरकारी कार्यप्रणाली में सुधार होगा, बल्कि फाइलें लंबे समय तक लंबित नहीं रहेंगी.
ALSO READ: Bihar Politics: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, बोले- इन्हें राज्य की प्रगति से कोई मतलब नहीं