Sheohar News: बिहार के शिवहर जिले में एक सड़क हादसा हुआ है. तेज गति से आ रही स्कूल बस गड्ढे में पलट गई. जिसके बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई.
6 बच्चों की घायल होने की खबर
शिवहर में तेज गति से आ रही मिनी स्कूल बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. स्कूल बस में बच्चे सवार थे. जिसमें आधे दर्जन बच्चें घायल हो गए हैं. वहां के स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस बाहर निकला और नजदिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यह घटना शिवहर जिले के तरियानी छपरा की है, जहां इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
स्कूल प्रबंधक बच्चों को देखने अस्पताल पहुँचे
वही गड्ढे में पलटी स्कूल बस को निकला जा रहा है. घायल बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी अस्पताल पहुंचे हैं. इस हादसे में स्कूल बस में सवार एक दर्जन बच्चे घायल हो गये. जिसके बाद स्कूल प्रबंधक को इस घटना की जानकारी दी गई. बच्चों के परिजन और विद्यालय के प्रबंधक अस्पताल पहुंच गए हैं. बच्चों का इलाज वही स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
Bihar News: पुल की रेलिंग से टकराई बाइक, ससुराल से लौट रहे व्यक्ति की मौत
बिहार के इस जिले में बागमती तटबंध पर पक्की सड़क की योजना तैयार, जल्द शुरू होगा निर्माण, जानिए क्या-क्या होंगे फायदे
Bihar: 70 हजार घूस लेते पकड़ा गया क्लर्क, ऐसे हुई गिरफ्तारी
Bihar News: “सर, मेरा अपहरण नहीं हुआ था… मैं अपनी मर्जी से गई थी”, पुलिस के सामने युवती ने लगाई मदद की गुहार