Shravani Mela 2025: बिहार में अगले महीने से श्रावणी मेले की शुरूआत हो रही है. इस दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा समेत पूरी व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. इसके लिए एक समीक्षा बैठक की गई. जिसमें मेले से संबंधित चर्चा हुई. बता दें कि बीते साल जहानाबाद के बराबर पहाड़ा पर हुई भगदड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की जा रही है.
पिछली कमियों से लिया सबक
मिली जानकारी के अनुसार इस समीक्षा बैठक में गत वर्ष की कमियों से सीख लेते हुए रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार समेत अन्य वरीय पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे. इसके अलावा 13 जिलों के डीएम, एसपी और संबंधित विभागों के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए थे.
इन जिलों में लगेगा मेला
बैठक में मौजूद मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि 11 जुलाई से शुरू होने वाले सावन महीने में भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, जहानाबाद, लखीसराय, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सारण, पूर्णिया और मधुबनी में श्रावणी मेला आयोजित होता है. इस बार यह मेला 9 अगस्त तक चलेगा.
तैनात रहेंगे फूड इंस्पेक्टर
मुख्य सचिव ने कहा कि मेले में भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के अलावा सभी नदी घाटों पर उचित संख्या में गोताखोरों की भी व्यवस्था की गई है. श्रावणी मेले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर की भी तैनाती रहेगी.
वायरलेस सेट इस्तेमाल करेंगे पुलिस
उन्होंने पुलिस को मोबाइल फोन की जगह वायरलेस सेट इस्तेमाल करने का निर्देश जारी किया है, ताकि आपातकालीन स्तिथि में समन्वय बनाने में आसानी हो. इसके अलावा पुलिस को निर्देश दिया है कि सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाकर पॉकेटमारों पर नजर रखी जाए और बसों की छत पर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई हो.
कावड़ियों के लिए खास व्यवस्था
श्रावणी मेले में पेयजल, शौचालय, स्नानघर, साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, चिकित्सा सुविधा, निर्बाध बिजली आपूर्ति, हाईमास्ट लाइट और कावड़ियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था होगी. उन्होंने वरीय अधिकारियों को निदेश दिया कि रविवार और सोमवार को शिवालयों और प्रमुख मंदिरों में भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक संभालने के लिए स्वयं मौजूद रहें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मेला परिसर में सुरक्षा के इंतजाम
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मेला परिसर, आवागमन के रास्ते, नदी मार्ग से गुजरने वाले रास्ते और स्नान क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के सभी उपाय करने को कहा है. अग्निशमन, मोटरबोट, पदाधिकारियों के लिए वाहन की पर्याप्त व्यवस्था और आवश्यक स्थलों पर एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति होगी. मेला परिसर में महिलाओं के लिए चेंजींग रूम की भी व्यवस्था रहेगी.
इसे भी पढ़ें: अगले साल से इस जिले में पाइपलाइन से होगी गैस आपूर्ति, शुरू हुआ पाइपलाइन बिछाने का काम
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट