सुलतानगंज में कल होगा श्रावणी मेला का उद्घाटन, बाबाधाम जाने लगा काँवरियों का जत्था

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेले का उद्घाटन 11 जुलाई (शुक्रवार) को किया जाएगा. मेले का उद्घाटन होते ही बिहार के मुंगेर, सुलतानगंज व बांका जिले के साथ ही झारखंड का देवघर-बासुकिनाथ धाम पूरे एक महीने तक शिवमय हो जाएगा. बांग्ला सावन शुरू होने और गुरू पूर्णिमा की वजह से कांवरियों का सुल्तानगंज आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

By Rani | July 10, 2025 10:10 AM
an image

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेले का उद्घाटन 11 जुलाई (शुक्रवार) को किया जाएगा. मेले का उद्घाटन होते ही बिहार के मुंगेर, सुलतानगंज व बांका जिले के साथ ही झारखंड का देवघर-बासुकिनाथ धाम पूरे एक महीने तक शिवमय हो जाएगा. बांग्ला सावन शुरू होने और गुरू पूर्णिमा की वजह से कांवरियों का सुल्तानगंज आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे उपमुख्यमंत्री

इस साल पहली सोमवारी 13 जुलाई को है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी वजह से यहां शुक्रवार से ही भीड़ जुट सकती है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सुलतानगंज राजकीय हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.25 बजे लैंड करेंगे. यहां वह उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे और इसके बाद वह 2.25 बजे बांका जिले के बेलहर प्रखंड अंतर्गत धौरी गांव में श्रावणी महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए रवाना होंगे. सुलतानगंज के आयोजित होने वाले समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड प्रवेश द्वार में होगा उ‌द्घाटन

मिली जानकारी के अनुसार एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले का उद्घाटन कल (11 जुलाई) झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में परंपरागत रीति रिवाज व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा. इस दौरान झारखंड सरकार के तीन मंत्री पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, श्रम व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव व ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा ये तीनों मंत्री बासुकिनाथ में मयूराक्षी कला मंच में मेले का उ‌द्घाटन करेंगे. इसके बाद शुक्रवार से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा से जलार्पण शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर-रांची के बीच होगा दो श्रावणी मेला स्पेशल ट्रोनों का संचालन, देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को होगा फायदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version