बिहार: बांका जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले के लिए खाद्य सामग्री की रेट चार्ट तय कर दी है. दुकानदारों को इसी रेट चार्ट के आधार पर सामग्री की बिक्री करनी होगी. जानकारी के मुताबिक खान-पान सामग्री से लेकर ठहरने आदि के लिए निर्धारित दर तय कर दिये गये है. निर्धारित दर से अगर कोई भी दुकानदार अधिक राशि वसूलते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. कांवरिया मार्ग अंतर्गत सभी स्थायी व अस्थायी दुकानों के आगे खाद्यान्न सामग्री की दर तालिका बोर्ड पर प्रदर्शित रहेगा. कांवरिया पथ पर लगाये जाने वाले स्थायी व अस्थायी दुकानदारों को अनुज्ञप्ति लेना होगा. अनुज्ञप्ति के शर्तों का अनुपालन करना अनिवार्य है, अन्यथा संबंधित दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जायेगी. हालांकि, इस बार पूर्व वर्ष की तुलना सामग्री की दरों में बढ़ोत्तरी की गयी है. चाय जहां 10 रुपया प्रति कप तो एक प्लेट भोजन का 65 रुपया भुगतान करना होगा. इसी प्रकार अन्य खाद्य सामग्रियों के भी दर तय कर दिये गये हैं. वहीं निजी धर्मशाला, सेवा शिविरों, निजी घरों में ठहरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित मालिक की होगी. इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को सत्यापन करते हुए संबंधित मालिकों को इस आशय का शपथ पत्र भी भरना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें