Sawan 2023: सावन के पहले सोमवारी को मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ के दरबार में 50 हजार से ज्यादा भक्तों के आने की आशा है. इसे देखते हुए श्रावणी महोत्सव का शुभारंभ आज शाम चार बजे डीएन हाई स्कूल में किया जायेगा. कार्यक्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता, जिले के प्रभारी मंत्री सह कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र राय व आइटी मंत्री इसराइल मंसूरी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सभी विधायक व एमएलसी भी मौजूद रहेंगे. मंच संचालन गोपाल फलक करेंगे. इस दौरान धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी होगी. उद्घाटन के मौके पर न्यास के सदस्य गोपाल फलक के संपादन में शिवम सुंदरम स्मारिक और एसडीओ ज्ञान प्रकाश के संपादन में पर्यावरण पर केंद्रित स्मारिका का लोकार्पण भी किया जायेगा. इसके बाद से कांवरिये बाबा को जलाभिषेक करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें