Shubham Gaming Dude: मेहनत से लिखी सफलता की कहानी, सोशल मीडिया में हुए विख्यात, शुभम ऐसे बने गेमिंग यूट्यूबर

Shubham Gaming Dude: कोरोना काल में जब दुनिया घरों में सिमटी हुई थी, उस समय शुभम अपने सपनों को पंख दे रहे थे. साल 2020 में उन्होंने यूट्यूब करियर की शुरुआत की. अपनी मेहनत के दम पर काफी जल्दी एक लोकप्रिय यूट्यूबर बने.

By Pritish Sahay | March 22, 2025 6:55 PM
an image

Shubham Gaming Dude: शुभम गेमिंग ड्यूड(Shubham Gaming Dude) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक जाना माना नाम है. इनका असली नाम शुभम प्रधान है. ये एक विख्यात यूट्यूबर, गेमर, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और इंटरनेट सेलिब्रिटी हैं. शुभम का ताल्लुक बिहार के समस्तीपुर स्थित रोसेरा से है. 2008 में जन्मे शुभम को बचपन से ही गेमिंग, टेक्नोलॉजी, मोबाइल और कंप्यूटर में गहरी रुचि रही है, जिसे बाद में उन्होंने करियर के तौर चुन लिया.

यूट्यूब करियर की शुरुआत

कोरोना काल में जब दुनिया घरों में सिमटी हुई थी, उस समय शुभम अपने सपनों को पंख दे रहे थे. साल 2020 में उन्होंने यूट्यूब करियर की शुरुआत की. अपनी मेहनत के दम पर काफी जल्दी एक लोकप्रिय यूट्यूबर बने. फिलहाल उनके चैनल “शुभम गेमिंग ड्यूड” पर 1.5 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. उनके वीडियो को यूजर्स खूब पसंद करते हैं. शुभम अपने यूट्यूब चैनल पर मुख्य रूप से Minecraft का शॉर्ट्स वीडियो देते हैं.

सोशल मीडिया पर प्रभाव

यूट्यूब के साथ-साथ शुभम ने इंस्टाग्राम पर भी काफी मेहनत की और अब उनका अकाउंट वेरिफाइड हो चुका है. इंस्टाग्राम पर उनका यूजरनेम @shubham_gaming.dude है. उनके इंस्टाग्राम पर काफी फॉलोअर्स हैं, जबकि उन्होंने इसपर अपेक्षाकृत कम पोस्ट डाले हैं. कई लोगों को आरोप है कि उनके फॉलोअर्स फेक हैं, हालांकि शुभम का कहना है कि ऐसा नहीं है, उनके सारे फॉलोअर्स असली हैं.

कंटेंट और सफलता

कहा जाता है कि सोशल मीडिया में कंटेंट किंग होता है. शुभम ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर गेमिंग वीडियो, खासकर माइनक्राफ्ट से जुड़े ज्यादा कंटेंट को पोस्ट किया है. इस कारण उनके वीडियो को लोगों ने पसंद किया. समय बीतने के साथ उनकी मेहनत रंग लाई. उनके एक शॉर्ट वीडियो को कुछ ही दिनों में 23 मिलियन व्यूज मिले. हालांकि, कॉपीराइट कारणों से इस वीडियो को यूट्यूब से हटाना पड़ा.

यूट्यूब की ओर से मिल दो सिल्वर बटन

शुभम की मेहनत को यूट्यूब ने भी सराहा. यूट्यूब की ओर से उन्हे दो सिल्वर प्ले बटन मिले है. सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. अब यह आलम है कि सिर्फ अपने शहर रोसेरा ही नहीं बल्कि पूरे समस्तीपुर जिले में उनकी गिनती नंबर 1 गेमिंग यूट्यूबर्स में होती है. शुभम ने काफी कम उम्र में सोशल मीडिया में एक नाम हासिल कर लिया है. जिस तरह से उनके गेमिंग डूड को सफलता मिली है यह साबित करता है कि अगर इरादा पक्का हो जुनून के साथ मेहनत किया जाए तो कोई भी बाधा सफलता के रास्ते में नहीं आ सकती.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version