Shyam Rajak Join JDU: पूर्व मंत्री और फुलवारी शरीफ से 6 बार विधायक रह चुके श्याम रजक एक बार फिर से आज जदयू में शामिल होने जा रहे हैं. बता दें कि जदयू कार्यालय में आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में श्याम रजक को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा जदयू की सदस्यता दिलाएंगे.
इस विशेष मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री रत्नेश सदा और मंत्री सुनील कुमार सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बता दें कि श्याम रजक ने 22 अगस्त को आरजेडी से इस्तीफा दिया था.
श्याम रजक दूसरी बार नीतीश का थाम रहे हैं तीर
बता दें कि श्याम रजक 1995 में पहली बार फुलवारी शरीफ से विधायक बने थे. तब के समय में लालू के खास माने जाते थे और लंबे समय तक राजद का दामन थामे रहे. राबड़ी देवी जब मुख्यमंत्री बनीं थी तब श्याम रजक को मंत्री बनाया गया था. लेकिन, जब नीतीश कुमार सत्ता में आए तो श्याम रजक का लालू से मोह भंग हो गया और जून 2009 में आरजेडी को छोड़ जेडीयू में शामिल हो गए. उस समय वह आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव थे.
Also Read: लोजपा में टूट की चर्चा के बीच चिराग के सांसदों ने जारी किया वीडियो, जानिए क्या बोलें…
नीतीश, मांझी और राबड़ी की सरकार में रहे हैं मंत्री
श्याम रजक जब जेडीयू में शामिल हुए तो नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में से एक बन गए. नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल में भी उन्हें जगह दी गई. बता दें कि राबड़ी देवी, नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी की सरकार में वे मंत्री रह चुके हैं. श्याम रजक नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 14 साल तक मंत्री रहे हैं. उस दौरान कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी इनको दी गई थी.
2020 में फुलवारीशरीफ से टिकट नहीं मिलने पर चल रहे थे नाराज
बता दें कि 2019 में नीतीश कुमार से श्याम रजक की दूरी बढ़ी और जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गए. राजद में उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया गया. 2020 के विधानसभा में फुलवारी शरीफ से उनको टिकट नहीं मिली जिससे वह पार्टी से नाराज चल रहे थे. उसके बाद राजद से इस्तीफा दे दिए. अब दूसरी बार फिर से जेडीयू में शामिल हो रहे हैं.
हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान, 8 October को आएंगे रिजल्ट
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट