बिहार: रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों को राखी बांधने के साथ पहनाया हेलमेट, सुरक्षा का दिलाया संकल्प

हेलमेटमैन के नाम से चर्चित समाजसेवी शाहिद इमाम ने रक्षाबंधन पर राखी के साथ हेलमेट देने की पहल की. इसके लिए उन्होंने युवतियों को त्योहार के पहले ही हेलमेट दे दिया. इसके अलावा वो स्वयं भी सड़कों पर उतरे और बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों को हेलमेट दिया.

By Anand Shekhar | August 31, 2023 6:42 PM
an image

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया. लेकिन गोपालगंज शहर में कुछ जगहों पर रक्षाबंधन का अनोखा दृश्य देखने को मिला. बहनों ने भाई को राखी तो बांधा ही, साथ ही भाई को हेलमेट भी पहनाया और उन्हें खुद की सुरक्षा का संकल्प दिलाया. वहीं कुछ युवतियों ने एसपी स्वर्ण प्रभात को राखी बांधी.

हेलमेटमैन शाहीद इमाम ने चलाया अभियान

सड़क सुरक्षा के लिए अभियान चलाने वाले और हेलमेटमैन के नाम से चर्चित समाजसेवी शाहिद इमाम ने इसके लिए पहल की थी. रक्षाबंधन के पहले ही शहर की कई युवतियों को उन्होंने हेलमेट देकर भाइयों को पहनाने की अपील की थी. इन युवतियों ने अपने भाइयों को राखी बांधने के साथ हेलमेट पहनाया और हमेशा ही सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया.

राहगीरों को दिये मुफ्त हेलमेट

इसके अलावा हेलमेटमैन की टीम ने सड़कों पर कई जगह पर बिना हेलमेट के चल रहे राहगीरों के बीच हेलमेट का वितरण किया और सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा की हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं, बल्कि परिवार से दुबारा मिलने के लिए पहन कर वाहन चलाए.

पर्यावरण प्रेमियों ने भी प्रकृति के साथ मनाया रक्षाबंधन

भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन भी दोहराया. इस दौरान पुरोहितों ने भी यजमान को राखी बांधी, तो कई जगह पेड़ों को भी रक्षा सूत्र बांधा गया. इस प्रेम के पर्व को पर्यावरण प्रेमियों ने भी प्रकृति के साथ मनाया. कई पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया.

भाइयों ने दिये सामर्थ्य के अनुरूप गिफ्ट

रक्षाबंधन के पवित्र मौके पर भाइयों की ओर से सामर्थ्य के अनुसार अपनी बहनों को गिफ्ट भी दिया. गिफ्ट देने की परंपरा अनादि काल से चली आ रही है. रक्षासूत्र बांधने वाली बहनों के अलावा पुरोहितों को भी गिफ्ट दिया गया. लोगों ने उनसे आशीर्वाद भी लिया.

सोशल साइट पर उमड़ पड़ा भाई-बहनों का प्यार

रक्षाबंधन के मौके पर सोशल साइट पर बहन-भाइयों का प्यार दिखने लगा. लोग अपनी तस्वीरों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर पर पोस्ट कर एक-दूसरे को बधाई देने में जुटे रहे.

मिठाई का बाजार भी रहा गुलजार

रक्षाबंधन का नाम सुनते ही भाई-बहन के पवित्र प्रेम की आभा टपकने लगती है. गुरुवार को इस पावन पर्व को सबने दिलो-जान से सेलिब्रेट किया. राखी बंधवाने के साथ सौगात का दौर चला. भाई, बहनों के यहां मिठाई लेकर पहुंचे, तो बहनों ने भाई को मिठाई खिलाकर राखी बांधी. मिठाई खिलाने के इस दौर ने एक दिन के लिए ही सही, हजारों हाथों को एक दिन का रोजगार दे गया. रिश्तों के इस पावन पर्व पर सौगातों के साथ मिठाई का बाजार भी गुलजार रहा.

12 करोड़ की मिठाइयां और गिफ्ट आइटम की हुई बिक्री

मिठाई और गिफ्ट आइटम बेचने वाले दुकानदारों के अनुसार इस पर्व के अवसर पर गोपालगंज शहर में दो दिनों में 12 करोड़ से अधिक की मिठाइयां और गिफ्ट आइटम बिके. शहर की बड़ी दुकान हो या चौक-चौराहे की छोटी मिठाई दुकान. हर जगह ग्राहकों की भीड़ रही. इस दौर में रसगुल्ला, लड्डू और पिरिकिया सबसे आगे रहा. दुकानदार नागमणि ने बताया कि यह पर्व प्रेम को जीवंत तो रखता ही है, कम से कम दो-तीन दिनों के लिए एक बड़ा रोजगार दे जाता है और इसमें कम से कम 30 हजार से अधिक लोग दो-चार दिनों के लिए कमाई कर लेते हैं.

रक्षाबंधन को खुले रहे स्कूल, नही पहुंचे छात्र

गुरुवार को रक्षाबंधन के त्योहार का छोटे बच्चों तथा युवाओं में अधिकतम क्रेज देखा गया. सुबह से भाई बहनों के घर जाते दिखे तो कुछ बहने भी भाइयों के घर अहले सुबह से राखी बांधने पहुंचती रही. रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर निजी विद्यालय तो बंद रहे लेकिन सरकारी स्कूल खुले रहे लेकिन छात्रों की उपस्थिति नाम मात्र को रही. कही-कहीं तो शिक्षकों की संख्या छात्रों की उपस्थिति से अधिक रही. हालांकि सभी स्कूलों के शिक्षक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version