Love Marriage: बिहार के सीतामढ़ी में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए 4 बार भागने की कोशिश की. लेकिन लड़का जहां-जहां जाता लड़की वहां पहुंच जाती. लड़की (सुनीता) असम की रहने वाली और लड़का (चंदन) सीतामढ़ी का है. दोनों तमिलनाडु में नौकरी करते थे. इसी दौरान दोनों करीब आए और एक दुसरे से प्यार हो गया. अचानक चंदन अपनी प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया तब उसे चंदन की मंशा समझ आई. सुनीता चंदन को अपना मान चुकी थी. उसे ये नहीं पता था की वह जिसे अपना मान रही है, वह उससे सच्चा प्यार नहीं करता, बल्कि उसके साथ खिलवाड़ कर रहा है. सुनीता अपने प्रेम को पाने के लिए उसका पीछा करती रही. थक हार कर सुनीता ने पुलिस की मदद ली. पुलिस ने दोनों की शादी करा दी. प्रेमी की पहचान सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र के पिपरा परसाईंन पंचायत के पकड़िया गांव निवासी 22 वर्षीय चंदन ठाकुर के रूप में हुई. वहीं, प्रेमिका ओडिशा के जासपुर नीला अंतर्गत चांदीखन गांव निवासी सुरेंद्र सेठी की पुत्री सुनीता (21 वर्ष) के रूप में हुई.
संबंधित खबर
और खबरें