सीतामढ़ी. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने शनिवार की रात सीतामढ़ी जिले के टॉप-10 में शुमार तथा लूट व गोलीबारी मामले में वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान गोपाल कुमार के रुप में की गयी है. वह जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी सत्यनारायण सिंह का पुत्र है. आवश्यक पूछताछ के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 25 मार्च 2025 को अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, बथनाहा के ग्राहक सेवा केंद्र(सीएसपी) संचालक सरोज कुमार से पिस्टल के बल पर 2.90 लाख रुपये, लैपटॉप समेत अन्य कागजात लूट लिया था. वहीं, लूटपाट कर भाग रहे इन अपराधियों का विरोध करने पर एक युवक को अपराधियों केे द्वारा गोली मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया था. जख्मी संतोष कुमार, बथनाहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहनेवाला है. अपराधियों ने सीने में गोली मारी थी. इस मामले में पीड़ित सीएसपी संचालक व गोली से जख्मी युवक के बयान पर बथनाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस लूट में गोपाल कुमार व उसके अन्य सहयोगी शामिल थे. बताया गया है कि 25 मार्च 2025 को सीएसपी संचालक सरोज कुमार सीएसपी बंद कर शाम करीब 5.30 बजे बाइक से नगर थाना क्षेत्र के सत्यमचा गांव स्थित घर लौट रहा था. इसी क्रम में ब्लू रंग की अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने घेर लिया तथा पिस्टल का भय दिखाकर रुपये व लैपटॉप छीन लिया. फिलहाल पुलिस गोपाल कुमार से पूछताछ के आधार पर उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें