Home बिहार सीतामढ़ी अपराधी न बचेंगे और निर्दोष न फंसेंगे : विमल शुक्ला

अपराधी न बचेंगे और निर्दोष न फंसेंगे : विमल शुक्ला

0
अपराधी न बचेंगे और निर्दोष न फंसेंगे : विमल शुक्ला

बैरगनिया. अपराधी किसी भी कीमत पर बच नहीं पाएंगे तथा निर्दोष अब फंसेंगे नहीं. उक्त बातें स्थानीय हाॅस्पीटल चौक के पास अवस्थित बनवारी लाल बेनीलाल धर्मशाला प्रांगण में शनिवार की देर शाम सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय के नव मनोनीत लोक अभियोजक विमल शुक्ला ने अपने लिए आयोजित स्वागत सह नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान कही. समारोह की अध्यक्षता नपं के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो. बशीर अंसारी द्वारा करते हुए उनके सामाजिक व राजनीति जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा इनके निर्भीक, स्वच्छ व सफल अधिवक्ता होने के कारण इन्हें लोक अभियोजक बनाया गया है. ताकि समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोगों को न्यायिक लाभ प्राप्त हो सके.

–सीएम के अंदर कोई परिवारवाद नहीं

अभिनंदन समारोह के अवसर पर नव मनोनीत लोक अभियोजक श्री शुक्ला ने कहा कि अब जिले के कोई भी बड़े से बड़े अपराधी बच नहीं पाएंगे तथा अब कोई भी निर्दोष व्यक्ति झूठा मुकदमा में नहीं फंसेगा. सरकार ने अभियोजक पद मुझे दिया है, उसे मैं पूरी ईमानदारी पूर्वक बखूबी निभाऊंगा. उन्होंने 1974 के आंदोलन का जिक्र करते हुए अपना और अपने साथियों के कारनामें सुनाते हुए कहा कि तब से अब तक एक ईमानदार व सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहे हैं. आज भी मेरे बैंक खाते में लाख में नहीं मात्र हजार में रुपया जमा हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेरणा लेनी चाहिए कि उनके अंदर कोई परिवार वाद नहीं है. बिहार के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के विकास का रोल मॉडल दूसरे राज्य वाले लेकर जाते हैं. अभिनंदन समारोह को संबोधित करने वालों में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव, जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव कामिनी पटेल, जिप के पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, आदित्य मिश्रा, प्रो राजकुमार सिंह, दामोदर गाडिया, गणेश यादव, विश्वजीत पाठक, रामआशीष राय, प्रो राजकुमार सिंह, मोहन सिंह, गंगा प्रसाद विजेता, विश्वनाथ पाठक व निशिथ जायसवाल उर्फ बबलू सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version