Home बिहार सीतामढ़ी Sitamadhi News : रीगा चीनी मिल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी

Sitamadhi News : रीगा चीनी मिल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी

0
Sitamadhi News : रीगा चीनी मिल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी

रीगा. स्थानीय चीनी मिल परिसर में डीएम रिची पांडेय, एसपी मनोज कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त मनन कुमार, एसडीएम संजीव कुमार, स्थानीय वीडियो संजय पाठक, थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित दर्जनों जिलास्तरीय एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने चीनी मिल में चल रहे मरम्मत कार्यों को देखा एवं मुख्य महाप्रबंधक पुतुर देवराजुलू व महाप्रबंधक मोहन पाल से चीनी मिल संचालन के दिशा में बातचीत की. इस दौरान डीएम रिची पांडेय ने कहा कि जिलास्तर से मिल संचालन के दिशा में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, किया जाएगा. ज्ञात हो कि मिल के प्रारंभ होने की तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है. मौके पर वरीय ईख प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह, सुधीर पांडे, केएन सिंह व एचआर प्रबंधक उपेंद्र कुमार सहित दर्जनों चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version